India Rise Special

राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक, एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी

जयपुर :  राजस्थान(Rajasthan) में रीट पेपर लीक का मामला शांत नहीं हुआ कि इस अब एक और पेपर लीक हो गया है। दरअसल, राजस्थान कांस्टेबल भर्ती(constable recruitment exam) परीक्षा का 14 मई का दूसरी पारी का पेपर लीक हो गया। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया(social media) पर शेयर कर दिया गया है। वहीं इस मामले में एसओजी ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

इस दौरान राजस्थान डीजीपी एमएल लाठर(Rajasthan DGP ML Lather) ने बताया कि, कांस्टेबल भर्ती का पेपर जयपुर(Jaipur) के झोटवाड़ा स्थित परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम से लीक किया गया है। जिसके बाद 14 मई को द्वितीय पारी कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। फिलहाल परीक्षा की नई तिथि के बारे में अलग से बताया जाएगा।

ये भी पढ़े :- भाजपा की कार्यप्रणाली पर सीएम गहलोत ने उठाए सवाल, कही ये बाते

झोटवाड़ा इलाके के निजी विद्यालय में पेपर हुआ लीक

लाठर ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पेपर जयपुर के झोटवाड़ा इलाके के एक निजी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम से लीक हुआ था। उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से पेपर रद्द कर दिया गया है और परीक्षा की अगली तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। बता दें कि 14 मई की जिस दूसरी पाली का पेपर लीक हुआ था, उसमें लगभग 2.45 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।

ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा पर यात्रियों से हो रही अधिक वसूली पर सख्त हुआ प्रशासन , होगी ये कार्यवाही

इस मामले में एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी

SOG के अधिकारियों के अनुसार, जयपुर के दिवाकर पब्लिक स्कूल(Diwakar Public School) के केंद्र अधीक्षक की तरफ से पेपर को समय से पहले खोले जाने के कारण पेपर लीक हुआ। स्कूल के केंद्र अधीक्षक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी। एक अन्य मामले में भर्ती परीक्षा में नकल सामग्री का उपयोग करने के लिए एक उम्मीदवार को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि मामले में सोडाला थाना पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले उम्मीदवार को गिरफ्तार किया।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: