Rajasthan: CM गहलोत ने शिक्षण संस्थाएं दोबारा खोलने का निर्णय लिया
Rajasthan: कोरोना काल के कारण शिक्षण संस्थानों पर लगे ताले अभी भी नहीं खुले है मगर अब धीरे-धीरे हालात पटरी पर आ रही हैं ऐसे में अब हर राज्य पाबंदियों में छूट दे रहें है। ऐसे में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दूसरे राज्यों में खुले शिक्षण संस्थाओं के अनुभव के मद्देनजर राज्य में भी शिक्षण संस्थाओं को दोबारा खोलने के संबंध में फैसले लिए जाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम गहलोत ने राज्य में गठित मंत्रियों की समिति को शिक्षण संस्थाओं को खोलने के संबंध में निर्देश दिए। सीएम ने निर्देश दिए कि अन्य राज्यों में संक्रमण की स्थिति एवं शिक्षण संस्थाओं को खोले जाने के वहां के अनुभव के मद्देनजर राज्य में शिक्षण संस्थाओं को खोलने के सम्बन्ध में सही फैसला ले।
बताते चलें कि राजस्थान में कक्षा एक से बारह के स्कूल 2 अगस्त को खोले जाने वाले थे मगर सरकार ने स्कूल और कॉलेज खोलने के संबंध में 5 मंत्रियों की एक समिति गठित की गई थी मगर समिति ने स्कूल खोलने के फैसले को 15 दिन के लिए टाल दिया था।
बता दें कि भारत में पंजाब, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में शिक्षण संस्थान खुल चुके हैं।
Rajasthan Corona Update: इन 3 जिलों में सामने आए सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित