India Rise Special

राजस्थान भाजपा की महिला पार्षद तबस्सुम मिर्जा पार्टी से दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह ..

राजस्थान : पैगंबर मोहम्मद(Prophet Muhammad) पर नुपुर शर्मा(Nupur Sharma) की टिप्पणी का मामला शांत होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल नुपुर शर्मा के विरोध में राजस्थान(Rajasthan) भाजपा की एक महिला पार्षद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

दरअसल तबस्सुम मिर्जा(Tabassum Mirza) कोटा में वार्ड 14 की पार्षद हैं। उन्होंने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया(Satish Poonia)और जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी(Krishna Kumar Soni) को अपना इस्तीफा भेजा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, तबस्सुम मिर्जा ने जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया कि, वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं। मौजूदा हालातों में पार्टी में काम करना संभव नहीं है।

ये भी पढ़े :- “पार्टी नेताओं को राज्य सभा चुनाव के लिए कुलदीप विश्नोई को मनाना चाहिए था” – कुमारी शैलजा

तबस्सुम मिर्जा ने इस्तीफा देने का कारण बताते हुए कहा कि, ”भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने में विफल रही है, जो नबी की अलोचना कर रहे हैं। अगर वे भाजपा की सदस्य रहती हैं और पैगंबर के खिलाफ होने के बावजूद मैं पार्टी का समर्थन करूं तो मुझसे बड़ा अपराधी कोई नहीं होगा। ऐसे में मैं अब इस पार्टी के साथ रहकर काम नहीं कर सकती।”

बता दें कि नुपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद से ही देश में विवाद जारी है। यहां तक की कुवैत, कतर, पाकिस्तान समेत कई मुस्लिम देशों ने बयान जारी कर इसे लेकर निंदा की थी। और फिर भाजपा ने नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: