India Rise Special

राजस्थान : सियासी हलचल के बीच आज राजस्थान में प्रवेश करेगी ‘भारत जोड़ो यात्रा’

यह यात्रा 18-19 दिसंबर तक राजस्थान में ही रहेगी और जनता से मुलाकात करेंगी। ऐसे में अब यहां सियासी बवाल बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं

राजस्थान: राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में मची इसी सियासी हलचल के बीच राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की एंट्री होने जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी यात्रा के साथ आज 4 दिसंबर रात झालावाड़ में प्रवेश करने वाले हैं। यह यात्रा 18-19 दिसंबर तक राजस्थान में ही रहेगी और जनता से मुलाकात करेंगी। ऐसे में अब यहां सियासी बवाल बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।

लखनऊ: दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन आज से, MSME मंत्री करेंगे उद्द्घाटन

‘ भारत जोड़ो यात्रा’ की एंट्री से पहले राज्य में दोनों नेताओं के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। एंट्री प्वॉइंट पर राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट की तस्वीरोंं के पोस्टर नजर आने लगे हैं। साथ ही सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह जमकर राहुल गांधी की इस यात्रा का प्रचार कर रहे हैं।

हालांकि, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए दिल्ली से कांग्रेस आलाकमान ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को भेजा था। भारत जोड़ो यात्रा लगभग 15 दिनों तक राजस्थान में रहेगी और कुल 7 जिलों को कवर करेगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: