![](/wp-content/uploads/2021/08/1_2-720x470.jpg)
Rajasthan: BJP की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के तहत मंत्री भूपेंद्र यादव ने की जयपुर मंदिर में पूजा
Rajasthan: शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव समेत बीजेपी के अन्य नेताओं ने ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के अंतर्गत जयपुर के गोविंद देव मंदिर में पूजा-अर्चना की। बीजेपी के मंत्री इसके बाद अजमेर के लिए रवाना हो गए।
पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी (Rajasthan) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और अन्य नेताओं के साथ अजमेर रवानगी से पहले भूपेंद्र यादव मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। बृहस्पतिवार को बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा अलवर के भिवाड़ी से शुरू हुई।
केंद्रीय मंत्री इस दौरान पार्टी के अन्य नेताओं के साथ लोगों से मुखातिब हुए और उन्होंने लोगों से आगामी चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। सोमवार को भाजपा ने यात्रा शुरुआत अपने 39 मंत्रियों के साथ की और 22 राज्यों में की जाएगी। बीजेपी की इस बड़ी जन यात्रा के पीछे मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जमीनी स्तर पर लोगों के साथ और उजागर करना व भारतीय जनता पार्टी के जुड़ाव को और मजबूत करना है।
जन आशीर्वाद’ लेने पहुंचे 39 मंत्री
गौरतलब है कि पहली बार केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मोदी कैबिनेट में शामिल 39 मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। कार्यक्रम के मुताबिक देशभर में नए मंत्री करीब 20 हजार किलोमीटर की यात्रा करके जनता का आशीर्वाद लेने के साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रचार-प्रसार और समीक्षा भी कर रहे हैं।
Rajasthan: बारिश का दौर फिर शुरू, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट