Rajasthan: राज्य में 2 दिन बाद फिर से मूसलाधार बारिश की आशंका
Rajasthan: राजस्थान में बुधवार और गुरुवार को बरसात का दौर धीमा रहने की आशंका है। हालांकि दोनों ही दिन प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बरसात होगी, लेकिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।
राजस्थान (Rajasthan) मौसम विभाग की माने तो 30 जुलाई से 4-5 दिन तक प्रदेश में जमकर बरसात होगी। इस दौरान कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी बरसात की आशंका जताई जा रही है।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो बंगाल खाड़ी में फिर से नया कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। जिसका असर राजस्थान में 30 या 31 जुलाई को फिर से दिखना शुरू होगा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कम दबाव के क्षेत्र का असर राजस्थान के कोटा व भरतपुर संभाग में ज्यादा रहेगा जिसके चलते वहां भारी से अति भारी बरसात होगी।
उधर, बुधवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम सुहावना बना रहा। जयपुर में सवेरे से ही छूट-पुट बारिश होती रही। तापमान में कमी के चलते प्रदेशवासियों को गर्मी से छुटकारा मिली है।
सामान्य से 18 प्रतिशत कम बारिश
राजस्थान में 1 जून से 27 जुलाई तक सामान्य से 18 प्रतिशत बारिश कम दर्ज की गई है। मौसम विभाग कि माने तो सप्ताहभर पहले तक 28 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी। लेकिन भरतपुर, कोटा संभाग सहित प्रदेश के कुछ जिलों में हुई भारी बरसात ने आंकड़े मे सुधार किया है।
जैसलमेर, झालावाड़, प्रतापगढ़, चूरू और हनुमानगढ़ में सामान्य से अधिक बरसात दर्ज की गई है। जैसलमेर में सामान्य से 104 प्रतिशत बरसात दर्ज की गई है। यहां सामान्य बारिश का आंकड़ा 75.7 एमएम रहता है, जबकि अब तक 154.2 एमएम बारिश हो चुकी है। अन्य जिलों की बात करें तो प्रतापगढ़ में 42 प्रतिशत और चूरू में 21 प्रतिशत, हनुमानगढ़ में 10 प्रतिशत और झालावाड़ में सामान्य से 3 प्रतिशत अधिक बरसात दर्ज की गई है।
सामान्य से कम बारिश की बात करें तो अजमेर में 45 प्रतिशत, बारां में 42 प्रतिशत, भीलवाड़ा में 39 प्रतिशत, बूंदी में 43 प्रतिशत, दौसा में 34 प्रतिशत, जयपुर में 35 प्रतिशत, धौलपुर में 38 प्रतिशत, करौली में 34 प्रतिशत और कोटा में 36 प्रतिशत कम बरसात दर्ज की गई है।