Rajasthan: 2 अलग-अलग जिलों में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, 3 घायल
Rajasthan: शनिवार को राजस्थान के 2 अलग-अलग शहरों में भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की जान चली गई।
राजस्थान (Rajasthan) में हुए इस हादसे में 3 लोग गंभीर घायल हुए है। पहला हादसा नागौर के कुचामनसिटी में हुआ यहां अजमेर जा रही एक कार के सामने से आ रहे ट्रक की भिड़ंत होने से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए।
वहीं जोधपुर सिटी के भोपालगढ़ उपखंड इलाके में 2 मोटरसाइकिलों की जबरदस्त टक्कर हो गयी। इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।
कुचामनसिटी में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत
कुचामनसिटी जिले के मेगा हाइवे से अजमेर जा रही एक कार के की ट्रक से जोरदार भिड़ंत होने से मौके पर ही पांच जने की मौत हो गई। वहीं परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक राजलदेसर से अजमेर जा रही एक कार के सामने काला भाटा की ढाणी के पास एकदम से सामने से आएं ट्रक की भिड़ंत हुई। इस टक्कर के कारण कार में सवार 3 महिला व 2 पुरूष की हुई मौत हो गई।
हादसे में 16 साल की बच्ची समेत 3 जने गंभीर चोटिल हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सहायक थानाधिकारी सीताराम मीणा और जगराम मीणा समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत घायलों को राजकीय चिकित्सालय भेजा जहां उनका इलाज जारी।
2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर 3 की मौत
वहीं राज्य में दूसरा हादसा भोपालगढ़ के उपखंड इलाके के आसोप पुलिस थानाक्षेत्र के पालड़ी राणावतां व रड़ोद गांव के बीच स्थित लवारी प्याऊ के निकट 2 मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई। इस टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि तीनों युवक एक ही गांव मंगेरिया के रहने वाले थे। बाद में तीनों युवकों के शव भोपालगढ़ के जिला अस्पताल में भेजा गया जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Rajasthan के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: जयपुर समेत इन जिलों में हुई बारिश