India Rise Special

Rajasthan : पंचायत समिति और जिला समितियों चुनाव के पहले चरण में 62.36 % मतदान

Rajasthan: बृहस्पतिवार को राजस्थान के 6 जिलों में पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद के लिए पहले चरण के मतदान में 62.36 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग किया।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त (Rajasthan) पीएस मेहरा ने बताया कि राज्य के 6 जिलों की 25 पंचायत समितियों के 519 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया गया। सबसे ज्यादा मतदान जोधपुर जिले में हुआ, जहां केरू पंचायत समिति में 72.22 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गौरतलब है कि 9 पंचायत समिति सदस्य पहले चरण में पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक भरतपुर, जयपुर, दौसा, जोधपुर, सिरोही और सवाईमाधोपुर जिलों के 3,599 वोटिंग सेंटर्स पर वोटिंग सुबह 7:30 बजे से शुरू हुआ। 61.41 प्रतिशत मतदान शाम 5:30 बजे तक दर्ज किया गया। अंतिम मतदान का आंकड़ा 62.36 प्रतिशत का रहा।

पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के लिए 29 अगस्त को को दूसरे चरण के लिए मतदान व 1 सितंबर तीसरे चरण के लिए को मतदान होगा।

4 सितंबर को प्रातः 9 बजे से मतगणना सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। बृहस्पतिवार से कुल 200 सदस्यों और 78 पंचायत समितियों के 1564 छह जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिये तीन चरणों में चुनाव करवाये जा रहे है। 26 पंचायत समिति सदस्य और एक जिला परिषद सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके है।

राजस्थान में जिला स्तर पर कुल ब्लाक स्तर पर 352 पंचायत और 33 जिला परिषद समितियां है।
पिछले साल नवम्बर-दिसम्बर में इनमें से 21 जिलों में चुनाव हुए थे।

उच्च न्यायालय की रोक के कारण 19 मई नगर पालिकाओं के बनने पर शेष 12 जिलों में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव नहीं हो सके।

Rajasthan: राज्य योजना विभाग में सांख्यिकी अधिकारी की भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: