
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों और अवैध तरीके से लगाए गए लाउडस्पीकर उनके खिलाफ अभियान को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीख की है। इतना ही नहीं राज ठाकरे ने कहा कि यह दुर्भाग्य कि महाराष्ट्र में जो है वह योगी नहीं भोगी है। राज ठाकरे ने ट्वीट किया धार्मिक स्थलों विशेषकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाने के लिए मैं योगी सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं और आभारी हूं। उन्होंने कहा दुर्भाग्य कि महाराष्ट्र में कोई योगी नहीं है लेकिन यहां सभी भोगी है बता दें कि यूपी में अब तक 10000 से अधिक धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं वहीं 5,000 से अधिक जगह की आवाज कम की गई है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय मानकों के अनुरूप ही धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की बात कही थी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया था कि किसी ने धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर नहीं लगेंगे जहां पहले से लगे हैं वहां अभी आवाज परिसर से बाहर ना जाए इसके अलावा धर्मगुरुओं से बातचीत कर आपसी सहमति से लाउडस्पीकर उतरवाने और आवाज कम करवाने के निर्देश भी दिए गए थे।