राज कुंद्रा की अश्लील फिल्मों का हुआ पर्दाफाश, पुलिस के हाथों लगे कुछ अहम सुराग
अश्लील और पॉर्नोग्राफी कंटेंट बनाने के मामले में राज कुंद्रा की सुनवाई इस वक्त जारी है, जहां पुलिस के हाथों राज कुंद्रा द्वारा बनाई गई कुछ अश्लील फिल्में लगी है।
बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही है। मुंबई पुलिस को लगातार उनके खिलाफ ऐसे सबूत मिल रहे हैं जिससे इस केस में नए पहलू सामने आ रहे हैं। इस बार मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम को बैकअप में राज कुंद्रा द्वारा बनाए गए कुछ अश्लील सी फिल्में में मिली है।
पुलिस के हाँथ 51 अश्लील फिल्में लगी हैं। जिस व्हाट्सएप ग्रुप पर ये सुबूत दिखे उसके चैट को लगातार डिलीट कर दिया जा रहा था और जितने भी सबूत थे उन्हें लगातार उनके द्वारा नष्ट किया जा रहा था। इसी वजह से उनकी गिरफ्तारी की गई है।
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम को 51 अश्लील फिल्मों का पता लगा है। इसके अलावा और कई अहम जानकारियां इकट्ठा की जा रही है। साथ ही लंदन में रह रहे राज कुंद्रा के बहनोई से भी संपर्क साधा जा रहा है जो हॉट शॉट के मालिक हैं।
इससे पहले राज कुंद्रा के वकील आबाद पोंडा ने कहा था कि पुलिस ने अपने पहले रिमांड में किसी चैट को हटाने का उल्लेख नहीं किया है और इसे शामिल न करने पर सवाल उठाया है। अदालत सोमवार को भी सुनवाई जारी रखेगी।
आपको बता दें कि, बीते दिनों अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जहां उन्होंने अपने पति राज कुंद्रा पर सोशल मीडिया और तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत और झूठी खबरें दिखाने और लिखने पर रोक लगाने की मांग की थी।
अभी फिलहाल राज कुंद्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रहेंगे और इस केस से संबंधित शिल्पा शेट्टी को किसी भी तरह से कोई क्लीन चिट नहीं दी गई है।