अश्लील कंटेंट बनाने के आरोप में 27 जुलाई तक जेल में रहेंगे राज कुंद्रा
मुंबई कोर्ट की तरफ से अश्लील कंटेंट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत को 27 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही है। इस वक्त वह पुलिस कस्टडी में है, जबसे राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और इसे प्रकाशित करने का मामला सामने आया है तब से इस केस से जुड़े नए-नए किस्से सामने आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा द्वारा इस काम को करने के लिए वैसे लोग जो काम की तलाश में अपना घर छोड़कर बाहर आते हैं उन्हें फंसाया जाता था और उन्हें अच्छी वेब सीरीज और फिल्में देने का लालच देकर अश्लील काम करवाए जाते थे।
हॉट शूट ऐप जिसका संचालन राज कुंद्रा करते थे इस ऐप पर हर रोज अश्लील कंटेंट के लिए नए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाते थे। हर दिन की शूटिंग के अनुसार ग्रुप का नाम रखा जाता था।
यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी फरवरी महीने में इस मामले पर एफ आई आर दर्ज किया गया था और गहना वशिष्ट सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जब राज कुंद्रा को यह आभास हो गया कि क्राइम ब्रांच की टीम उनके कई लोगों तक पहुंच चुकी है और उन तक पहुंचने में उन्हें देर नहीं लगेगी तो उन्होंने बहुत सारे डेटा को डिलीट करवाया था।
आपको जानकारी दे दे कि यहां पर अश्लील वीडियो की शूटिंग होने के बाद जैसे ही वह फाइनल हो जाता था तो उसे लंदन भेज दिया जाता था। फिलहाल जो डाटा डिलीट किया गया था उसे रिकवर करने की कोशिश की जा रही है।
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का ऐसे समय मे इस मामले में फंसना जब ओटीटी प्लेटफार्म पर पहली बार इतने समय पर उनकी फिल्म रिलीज होने जा रही है।