रायपुर: चार दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के नए भाजपा प्रदेश प्रभारी, बताया मिशन 2023 का फार्मूला
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अभी से जुट गई है
- सभी कार्यकर्ताओं से मर्यादित भाषा में सभी से पेश आने को कहा
रायपुर: छत्तीसगढ़ में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अभी से जुट गई है जिसके लिए आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष छोटे-छोटे मुद्दों पर बड़ी जीत के फार्मूले पर जोर देने लगी है। रायपुर में भाजपा प्रदेश मुख्यालय परिसर में हुई बैठक में बीजेपी के प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं को यह फार्मूला देकर वापस दिल्ली लौटे। प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बार राजधानी रायपुरा माथुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनाव के लिए कैसे कार्य करना है उसके बारे में बताया। माथुर ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें मर्यादित भाषा में सभी से पेश आना है।
फ़िरोज़ाबाद में सीएम योगी का ऐलान, कहा- प्रदेश से बाहर हुए गुंडे- माफिया
कार्यकर्ता आधारित पार्टी है भाजपा -माथुर
माथुर ने कार्यकर्ताओं को कहा कि टिकट के लिए दिल्ली जाना होगा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी इसलिए हर कोई टिकट के बजाय पार्टी के आधार पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि अगले साल भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में जीत दर्ज करी गोर अपनी सरकार बनाएगी वहीं प्रदेश के मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने भी कार्यकर्ताओं के जोश को प्रोत्साहित की और कहा कि इसका परिणाम चुनाव में जरूर देखने को मिलेगा।
चार दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी माथुर
बता दें कि ओम माथुर चार दिवसीय रायपुर दौरे पर आए थे जहां उन्होंने प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भेंट की वही कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी मोर्चा जिला प्रभारी सह प्रभारी जिला अध्यक्ष संभागीय प्रभारी और प्रदेश महामंत्री यों की बैठक लेकर सभी पदाधिकारियों से वार्ता की।