रायपुर: जंगल सफारी में लोमड़ी के बाड़े को दिया जाएगा नया रूप
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी के बाड़े से लोमड़ी का जोड़ा छलांग लगाकर भाग गया था। जंगल सफारी के कर्मचारियों और अधिकारियों की कड़ी मशक्कत के बाद लोमड़ी के जोड़े को पकड़ा गया।
रायपुर में अधिकारियों का कहना है कि बाड़े के माडिफिकेशन के लिए अनुमति मांगी गई है, जैसे ही अनुमति मिलती ही इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा।
सेंट्रल जू एथार्टी से उसके बाद विभाग ने बाड़े के माडिफिकेशन के लिए अनुमति मांगी है। साथ ही जू कीपरों की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी।
बता दें कि करीब 20 अगस्त को जंगल सफारी प्रबंधन ने बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी से लोमड़ी का जोड़ा लाया था। लोमड़ी के जोड़े को जिस बाड़े में रखा गया था, उसकी ऊंचाई छह फीट है। बाद में बारवेट वायर लगाया था। छह फीट तक छलांग लगाकर लोमड़ी का जोड़ा दीवार पर चढ़ गया और बारवेट वायर में घुसकर बाहर निकल गया था। प्रबंधन के हाथ पांव लोमड़ी के जोड़े गायब होने की सूचना पर फूल गए थे।
सफारी परिसर के सभी कर्मचारी-अधिकारी लोमड़ी की तलाश में जुट गए थे। लोमड़ी के जोड़े को दो दिन की मशक्कत के बाद पकड़ने में विभाग सफल हुआ था। उसके बाद लोमड़ी जोड़े को विभाग ने बड़े बाड़े की जगह रात को नाइट शेल्टर में व दिन में डे क्राल में रखा गया है। अब जू कीपर की निगरानी में दोनों रहते हैं।
आशा भोंसले ने गाए 11 हजार से ज्यादा गाने, जन्मदिन पर जानिए ऐसी ही दिलचस्प बातें