![](/wp-content/uploads/2021/10/images-49-1.jpeg)
उत्तराखंड में आसमान से बरसी आफत, नैनीताल का रामगढ़ बाजार हुआ तबाह
उत्तराखंड। उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा ने उत्तराखंड खण्ड वासियों की ज़िंदगी तबाह कर दी है। इसी के चलते उत्तराखंड के नैनीताल जिले के तल्ला रामगढ़ बाजार पूरी तरह से तहस – नहस हो गया। इस तबाही में 15 दुकानें और लभगभ 8 लोगो के घर बह गए है। हालांकि इस तबाही में किसी की जान नहीं गयी है। समय रहते प्रशासन ने पूरा बाजार खाली करा लिया था।
फर्श तोड़ कर निकाल आया पानी, लोगों ने ऐसे बचाई जान
तल्ला रामगढ़ की पहाड़ी के ऊपरी हिस्से से तेज बारिश के कारण उफान पर आ गए। पानी ने अपना रुख तल्ला रामगढ़ की ओर मोड़ लिया। यहां पर सेब के बगीचों और खेतों के बीच से बरसानी नदी सीधे दो घरों से टकराई। पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि इन दोनों घर देखते देखते जलमग्न हो गए। इसी तरह बाजार को आगे झूतिया, सलिया,हाली सहित आधा दर्जन गांवों से जोड़ने वाली मुख्य सड़क भी बह टूट गई है। वही एक जगह घर की फर्श तोड़कर कर पानी निकल आया । परिवार जनों ने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई । बुधवार की दोपहर में घर मे फर्श से पानी आने के बाद पानी इतनी रफ्तार से आया कि आस पास के कई घर और दुकाने भी अपने संग बहा ले गया।