सिरसा में बारिश ने बढ़ाई लोगों की दिक्कतें , जगह – जगह हुआ जलभराव
सिरसा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते सिरसा में बीती रात हुई भयंकर बारिश और ओलावृष्टि ने आम जनजीवन को खासा प्रभावित किया है। शहर में बारिश होने से जगह जगह जलभराव हो गया। इससे वाहन चालकों व पैदल गुजरने वाले लोगों को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
जानिए जिले के किन स्थानों पर हुआ जलभराव
सिरसा के परशुराम चौक से आंबेडकर चौक के बीच, पुरानी कचहरी रोड पर फाटक के समीप, अग्रेसन कालोनी, हिसार रोड व अन्य स्थानों पर बारिश की वजह से हुए जलभराव से लोगों को खासा दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही आम लोगों की दिक्कतों को देखते हुए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी बारिश के पानी को निकालने का काम शुरू किया है। शहर वासी महावीर सिंह, होशियार सिंह का इन दिक़्क़तों पर बोलते हुए कहा कि, “सिरसा में हल्की बारिश के बाद जगह जगह जलभराव हो जाता है। जिसका कारण समय समय पर सीवरेज के मैनहाल की साफ सफाई नहीं की जाती है। जब बारिश होती है। इससे हर बार लोगों को परेशानी ही झेलनी पड़ती है।”