
पांच और छह मई को हो सकती है बारिश-बर्फबारी, ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पांच और छह मई के लिए पूर्व में जारी येलो अलर्ट को ऑरेंज अलर्ट में तब्दील कर दिया है। पर्वतीय जिलों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के अनुसार, पांच मई को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौडी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि, बारिश और बिजली चमकने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी अस्पताल में भर्ती होंगे मरीज
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मैदानी जिलों में 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। छह मई को नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने की संभावना का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।