असम में बारिश और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 4 लोगों की मौत, 11 लाख लोग प्रभावित
असम में बाढ़ का कहर जारी है। ऐसे में पिछले 24 घंटे में बारिश और भूस्खलन से 4 लोगों की मौत हो गई है और इसी के साथ 25 जिलों के 11.09 लाख लोग बुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हैं। इतना ही नहीं बाढ़ से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर असम के नलबाड़ी जिले में बाढ़ का पानी रेलवे ट्रैक में पूरी तरह से भर गया है।
ये भी पढ़े :- राजस्थान सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन के आवास पर सीबीआई ने मारा छापा, जानिए क्या है पूरा मामला
बारिश और बाढ़ की वजह से रद्द हुई ट्रेने
जिसके कारण रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। नॉर्थ ईस्टे फ्रंटियर रेलवे की माने तो, बाढ़ के कारण 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और दूसरी ओर 4 ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। इसके अलावा 7 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 4 लोगों की मौत हुई है. राज्य में भारी बारिश की के कारण कई नदिया अपने खतरे के निशान के ऊपर से बह रही है. मानस, पगलाड़िया, पुथिमारी, कोपिली, गौरांग और ब्रह्मपुत्र नदियों का जलस्तर पहले से काफी ज्यादा बढ़ गया है.
ये भी पढ़े :- स्विस बैंकों में भारतीयों का जमाधन रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचने पर मायावती ने कैसा तंज
भूस्खलन की चपेट में आने से हुई मौत
अधिकारियों ने बताया, ग्वालपारा जिले के आजाद नगर इलाके में भूस्खलन के कारण एक मकान गिरने से दो बच्चों की कुचलकर मौत हो गयी, जिससे इस साल असम में बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई. मृतक बच्चों की पहचान 11 वर्षीय हुसैन अली और आठ वर्षीय अस्मा खातून के रूप में हुई है.
ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना को लेकर रक्षामंत्री ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा ….
प्रशासन ने पीड़ित लोगों से की ये अपील
प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक रूप से घर के बाहर नहीं आने की अपील की है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने असम और मेघालय में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है. असम के निचले जिलों के उपायुक्तों ने भी शैक्षणिक संस्थानों को शनिवार तक कक्षाएं स्थगित करने के निर्देश जारी किए हैं.