
हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से ठंड में इजाफा, किसानों को सताया फसल का खतरा
कैथल। हरियाणा में बुधवार की शाम से ही मौसम ने करवट ली थी , जिसके साथ ही काले घने बादल छा गए थे। जिसके बाद गुरुवार की सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गयी। वही कुछ एकाध क्षेत्रों में ओला भी पड़े।
गुरुवार की सुबह से हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। क्योंकि इन दिनों खेतो में तैयार खड़ी सरसों की फसल से इस बारिश और ओलावृष्टि से खासा नुकसान हो सकता है। वही कुछ इलाको में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शीत लहर ने भी लोगों की दिक्कतों को बढ़ाया है। लेकिन गुरुवार को कोहरा न छाए होने की वजह से वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है।
वही मौसम विभाग की माने तो अभी अगले दो दिन तक बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही तेज बारिश भी हो सकती है। जबकि यदि तेज हवा और धूप निकलती तो फसल को कोई नुकसान नहीं होगा। वीरवार सुबह के समय जिले में औसतन 13 एमएम बरसात दर्ज की गई है।