रेलवे ने दिया यात्रियो को खास तोहफा, होली के अवसर पर शुरू की जाएगी स्पेशल ट्रेन
अंबाला। फेस्टिव सीजन के आते ही रेलवे ट्रेनों का स्पेशल संचालन करने का फैसला लिया है। जिससे कि यात्रियों को वेटिंग का जगह कन्फर्म टिकट उपलब्ध हो सकें। इसके साथ ही सामान्य श्रेणी में सफर करने वाले यात्री भी इन ट्रेनों में सफर कर सकें। रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों में जनरल कोच सुविधा को शुरु करने का फैसला किया है। रेलवे द्वारा संचालित स्पेशल ट्रेन अलग-अलग रुट पर चलायी जाएगी।
सामान्य श्रेणी से चलने वाली ट्रेन
चंडीगढ़-गोरखपुर आरक्षित स्पेशल ट्रेन नंबर 04518 चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से प्रत्येक वीरवार को 10 व 17 मार्च को चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04517 गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 11 व 18 मार्च को चलेगी। अमृतसर-बनमनखी स्पेशल ट्रेन नंबर 04078 अमृतसर से 9, 13, 17 व 21 मार्च को चलेगी। ट्रेन नंबर 04077 बनमनखी से 11, 15, 19 व 23 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित होगी। ट्रेन नंबर 04530 बङ्क्षठडा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक रविवार व बुधवार को और ट्रेन नंबर 04529 वाराणसी प्रत्येक सोमवार व वीरवार को चलेगी। बङ्क्षठडा से ट्रेन का संचालन 13 से 20 मार्च तक और वाराणसी से 14 से 21 मार्च तक चलेगी। इस ट्रेन में जनरल कोच लगे होंगे। वहीं माता वैष्णो देवी जाने वाले जरनल श्रेणी के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। ट्रेन नंबर 04672 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक रविवार और ट्रेन नंबर 04671 नई दिल्ली से प्रत्येक सोमवार को चलेगी। ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 13 और 20 मार्च के बीच और नई दिल्ली से 14 और 21 मार्च को चलेगी।