रेलवे पुलिस ने हटवाया भारी अतिक्रमण, जेसीबी से हटाया कब्जा, तनाव भरा बना माहौल
सिरसा । हरियाणा के सिरसा में डबवाली रोड पर अरोड़वंश चौक के पास रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई तीन दुकानों को रेलवे पुलिस ने सोमवार सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। इस कार्रवाही के दौरान डयूटी मजिस्ट्रेट नगर परिषद के एक्सइएन सुमित मलिक की अगुवाई में अतिक्रमण हटाया गया। इस मौके पर रेलवे के आनंद स्वरूप, सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेश कुमार सहित रेलवे पुलिस की टीम मौजूद रही।
रेलवे के अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, “इन दुकानों को हटाने के लिए पहले भी दुकानदार को कई बार नोटिस दिये गए थे, लेकिन दुकानदार ने इस जमीन पर किये गए कब्जा नहीं हटवाया। इसके बाद दुकानदार अदालत में चला गया, जहां से उसे स्टे नही मिला। इसके बाद सोमवार सुबह रेलवे के अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा हटवाने की कार्रावाई की है।
रेलवे के अधिकारी आनंद स्वरूप से जानकारी देते हुए बताया कि, ” रेलवे की जमीन पर दुकानदार द्वारा कब्जा किया हुआ था। उसे कई बार कब्जा हटाने के निर्देश दिये गए थे। लेकिन उसने कब्जा नहीं हटाया। जिसके बाद एक्शन लिया गया है। यह जमीन आरएलडीए को दी जानी है, इसलिए यह कब्जा हटवाया गया है। उन्होंने बताया कि कब्जा हटाने की कार्रवाई शांति पूर्वक हो गई है कोई विरोध नहीं हुआ है।”