कोहरे की वजह रेल परिवहन प्रभावित, कई ट्रेने लेट कई रद्द
उत्तर भारत में मौसम खराब और कोहरा का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी देखने को मिला। दिल्ली आने वाली 13 ट्रेनें खराब मौसम के कारण लेट चलीं।
ये ट्रेनें हुईं लेट
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, जो ट्रेनें देरी से चल रही हैं उनमें हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ठंड के साथ कोहरे से बुरा हाल है। इस कारण शहर में ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 2.30 घंटे देरी से चल रही है।
कोहरा छाने से ट्रेन समय प्रभावित
मौसम विभाग के मुताबिक, बीती सुबह 8.30 बजे देश के कई राज्य घने कोहरे की चादर में लिपटे रहे। जिससे दृश्यता बहुत थी। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर 50 मीटर, पंजाब के अमृतसर में 50 मीटर, हरियाणा के करनाल व हिसार, यूपी के लखनउ, उत्तर पश्चिम मप्र के ग्वालियर, बिहार के पटना, पश्चिम बंगाल के कूच बिहार तथा असम के धुबरी में भी दृश्यता घटकर 50 मीटर ही रह गई।