India Rise Special

राजस्थान के पाली में रेल हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां हुई बेपटरी

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे की जयपुर हेड क्वार्टर के जनरल मैनेजर और सैन्य अधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं।

ट्रेन हादसा: राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनल जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गई। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह सोमवार को तड़के हुआ। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि हादसा जोधपुर डिवीजन के राजकीय आवास  सेक्शन पर बगिया में पटरी हो गई हालांकि हादसे में किसी की जान -माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे की जयपुर हेड क्वार्टर के जनरल मैनेजर और सैन्य अधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं। और विभाग के कई उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

बता दें कि हादसे के तुरंत बाद रेलवे के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए 138 और 1072 पर संपर्क कर सकते हैं।

हादसे के बाद एक 10 यात्री में अपनी आपबीती समाचार एजेंसी को बताया यात्री ने कहा कि मारवाड़ जंक्शन से गाड़ी के रवाना होने के 5 मिनट बाद ट्रेन के भेजता है वाइब्रेशन की आवाजों करीब दो-तीन मिनट बाद गाड़ी रुक गए। जब यात्रियों ने गाड़ी से उतर कर देखा तो स्लीपर कोच की बोगियां में पट्टी हो गई घटना के १०-15 मिनट के भीतर एंबुलेंस पहुंच गई।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: