TrendingUttar Pradesh
राहुल गांधी का काशी और प्रयागराज दौरा रद्द, जानें क्या है कारण…
अथॉरिटी ने अनुमति नहीं दी। जिसके बाद प्लेन दिल्ली रवाना हो गया।
वाराणसी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी वाराणसी और प्रयागराज दौरे पर आने वाले थे, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उनका दौरा रद्द कर दिया गया। आपको बता दें कि राहुल गांधी का प्लेन लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला थाऔर वहां से उनके सड़क मार्ग से जाना था | लेकिन अथॉरिटी ने अनुमति नहीं दी। जिसके बाद प्लेन दिल्ली रवाना हो गया।
राहुल गांधी के प्लेन को परमिशन न मिलने पर कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ये सब बीजेपी सरकार के इशारे पर किया गया है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा- राहुल गांधी की फ्लाइट सोमवार की रात पौने 11 बजे तक वाराणसी लैंड करने वाली थी। इसके बाद राहुल गांधी वाराणसी में बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करते। फिर वह प्रयागराज निकल जाते। लेकिन उनकी फ्लाइट को उतरने नहीं दिया गया।