
“नाईट क्लब” में एक अज्ञात महिला के साथ नजर आये राहुल गाँधी, जानिये आखिर कौन है वह युवती ?
राहुल गांधी(Rahul Gandhi) का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया ( social media) पर वायरल हो गया, जो कि भाजपा(BJP) के अनुसार “नाइट क्लब”(Night club) में थे। जिस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल एक पत्रकार मित्र की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल गए थे और यह “अपराध नहीं” है। वहीं वीडियो को लेकर एक और दावा काफी वायरल हो रहा था कि राहुल के साथ दिखाई दे रही महिल चीनी राजदूत थी। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में इन दावों को गलत बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े :- तमिलनाडु “चरक शपथ ग्रहण” को लेकर बर्खास्त किए गए मदुरै मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ रथिनवेल, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
मीडिया संस्थान ने दावों की पड़ताल के लिए काठमांडू के उस पब (लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स), जिसमें गांधी के होने का दावा किया जा रहा है, के प्रबंधन से संपर्क किया। लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स के सीईओ राबिन श्रेष्ठ ने एक फोन कॉल में पुष्टि की कि गांधी ने 2 मई को पांच या छह लोगों के साथ पब का दौरा किया था। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि उनकी यात्रा के दौरान गांधी के साथ कोई चीनी राजदूत मौजूद नहीं था। बल्कि वीडियो में दिख रही महिला दुल्हन की दोस्त थी।
ये भी पढ़े :- हनुमान चालीसा विवाद लंदन पहुंचा, हिंदू संगठनों ने गठबंधन सरकार का किया आलोचना
प्रबंधक ने बताया कि, ” राहुल गांधी यहां डेढ़ घंटे तक रहे। यह उनका निजी दौरा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीनी दूतावास से कोई भी उनके साथ मौजूद नहीं था। वहीं द काठमांडू पोस्ट अखबार के मुताबिक, कांग्रेस नेता अपनी नेपाली दोस्त सुम्निमा उदास की शादी में शामिल होने के लिए देश की राजधानी में हैं। जो कि सीएनएन की पूर्व संवाददाता हैं और म्यांमार में नेपाल के पूर्व राजदूत भीम उदास की बेटी हैं। सुम्निमा की शादी नीमा मार्टिन शेरपा से हो रही है। सुम्निमा के पिता भीम उदास ने कहा, “हमने गांधी को मेरी बेटी की शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।” भीम ने बताया कि मंगलवार को शादी है और 5 मई को बुद्ध के हयात रीजेंसी होटल में रिसेप्शन होगा।”