राहुल गांधी ने लिया छात्रों का सहारा, नीट परीक्षा स्थगित करने की कर रहे मांग
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल ने केंद्र सरकार से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट एग्जाम को स्थगित करने की मांग की है। राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। बता दें कि राहुल के अलावा कई छात्र लगातार नीट परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।
वहीं सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा की तारीख टालने से मना कर दिया है। राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, “ केंद्र सरकार को स्टूडेंट्स की परेशानी नहीं दिख रही है। NEET एग्जाम स्थगित किया जाए। छात्रों को फेयर चांस दिया जाए। ” बता दें कि नीट 2021 परीक्षा 12 सितंबर को प्रस्तावित है।
इन सभी छात्रों का कहना है कि नीट 2021 सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा सहित कई अन्य एग्जाम से क्लैश कर रही है। इसलिए इसे स्थगित किया जाना चाहिए। इन छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में इस परीक्षा को टालने के लिए याचिका दायर की थी। कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता है और और यदि परीक्षा को फिर से निर्धारित किया जाता है तो यह अधिकांश छात्रों के लिए “बहुत अनुचित” होगा।
इसलिए परीक्षा तय तारीख 12 सितंबर 2021 को ही आयोजित की जाएगी। बता दें कि ये नीट की परीक्षा अप्रैल में होने थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे आगे के लिए बढ़ा दिया गया था। 12 जुलाई को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परीक्षा की नई तारीख घोषित की थी।
यह भी पढ़ें- पंजशीर प्रांत पर तालिबान की हूकुमत, गवर्नर ऑफिस समेत कई जगह फहराया अपना झंडा