IndiaIndia - World
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, वैक्सीनेशन को लेकर कह दी ये बात
दिल्ली। शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना की नए वायरस वैरिएंट को लेकर काफी चिंता व्यक्त की है। इसको लेकर उन्होंने केंद्र सरकार से देश की जनता को टीकाकरण से सुरक्षा प्रदान करने को कहा है। राहुल की यह टिप्पणी घातक वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच आई है। WHO ने इसे ‘ओमिक्रोन’ नाम दिया है और इस वायरस को चिंता का कारण बताया है।
राहुल गांधी ने इसपर बोलते हुए कहा कि, खराब टीकाकरण के आंकड़े छुप नहीं सकते । राहुल गांधी ने हैशटैग #Omicron का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “नया वैरिएंट एक गंभीर खतरा है। भारत सरकार को देशवासियों को वैक्सीन सुरक्षा प्रदान करने के बारे में गंभीर होना चाहिए। खराब टीकाकरण के आंकड़े एक आदमी की तस्वीर के पीछे लंबे समय तक छिपे नहीं रह सकते। “