राहुल गाँधी ने कहा- यह शहीदों का अपमान है..
अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ दिया बयान
जलियांवाला बाग के सुंदरीकरण को क्लीन चिट देना पड़ा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भारी। 28 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जलियांवाला बाग के नए स्वरूप का उद्घाटन किया तो इसके तत्काल बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे अपमान बताया। राहुल गाँधी ने कहा- यह शहीदों का अपमान है|
जलियाँवाला बाग़ के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता।
मैं एक शहीद का बेटा हूँ- शहीदों का अपमान किसी क़ीमत पर सहन नहीं करूँगा।
हम इस अभद्र क्रूरता के ख़िलाफ़ हैं। pic.twitter.com/3tWgsqc7Lx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 31, 2021
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/elderly-woman-murdered-with-knife-read-full-news/
दरअसल, पार्टी लाइन से अलग जाकर बातें करना ही कैप्टन को भारी पड़ा और विरोधियों को आलाकमान को समझाने का मौका मिल गया। यह पार्टी की रणनीति थी। इसका कारण था कि जालियांवाला बाग नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट में पहले कांग्रेस अध्यक्ष स्थायी सदस्य हुआ करता था लेकिन केंद्र सरकार इसके खिलाफ लोकसभा में बिल लेकर आई और 2 अगस्त 2019 को यह बिल पास हो गया।
बता दें कि इसके पीछे बिल पेश करने वाले संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल का कहना था कि सरकार जालियांवाला बाग नेशनल मेमोरियल से जुड़ी राजनीति को खत्म करना चाहती है।
साथ ही यह सीधा-सीधा गांधी परिवार से जुड़ा मामला था और इसलिए जब कैप्टन ने राहुल गांधी की बात काटी तो यह उन्हें नागवार गुजरी। ऐसा पहली बार नहीं है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी के स्टैंड के खिलाफ बयान दिया हो।