सीतापुर के लिए निकले राहुल गांधी, प्रियंका को साथ लेकर जाएंगे लखीमपुर
भाजपा सरकार डरती है मुझसे: राहुल गांधी
लखनऊ। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीासगढ़ के सीएम भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुर खीरी के लिए निकल चुके हैं। वह सीतापुर होते हुए लखीमपुर जाएंगे और इस दौरान सीतापुर में प्रियंका गांधी को भी अपने साथ लेते हुए जाएंगे। इससे पहले उन्हें जवानों द्वारा एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। लखीमपुर न जाने देने से राहुल गांधी और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोक-झोंक भी हुई।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/big-announcement-of-punjab-cm-channe-will-give-50-lakh-help-to-the-deceased-farmers/
दरअसल, पुलिस कह रही हमारी गाड़ी में चलिये, लेकिन राहुल गांधी अपनी गाड़ी से जाने की जिद पर अड़े। हालांकि, अब राहुल गांधी अपने काफिले के साथ लखीमपुर के लिए निकल चुके हैं। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्यनमंत्री चरणजीत चन्नी भी मौजूद हैं। साथ ही एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी है।
राहुल गांधी ने कहा कि, वह अपनी मर्जी से लखीमपुर जाएंगे। उन्होंने हमलावर तरीके से कहा, यूपी की बीजेपी सरकार उनसे डरती है। राहुल ने कहा, मैं यूपी का नागरिक हूं मैं यूपी पुलिस की गाड़ी में नहीं जाएगी। मैं अपनी गाड़ी से प्रियंका अपनी बहन से मिलने जा रहा हूं। पुलिस और प्रशासन बदमाशी कर रहा है। फिलहाल राहुल गांधी एयरपोर्ट पर ही रुक गए है। वह पुलिस की गाड़ी के साथ नहीं जाना चाहते है। वह अपनी गाड़ी से जाने को लेकर अड़े हुए है। राहुल गांधी ने कहा यूपी सरकार और बीजेपी के लोग मुझसे डरते है। यह लोग मुझे जाने नहीं दे रहे है।