Entertainment

Radhika Madan ने रिवलिंग ड्रेस पहनकर लगाई बोल्डनेस की आग, फैन्स हुए फ़िदा ..

एंटरटमेंट डेस्क :  बीते कुछ दिनों से तब्बू, राधिका मदान और अर्जुन कपूर अपनी फिल्म ‘कुत्ते’ के प्रमोशन में काफी ज्यादा बिजी चल रहे हैं। ये तीनों सितारे आए दिन किसी ना किसी इवेंट में अपनी फिल्म ‘कुत्ते’ का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में जब सभी स्टारकास्ट ‘महफिल-ए-खास’ में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे तो वहां पर फिल्म से ज्यादा एक्ट्रेस राधिका मदान के लुक के चर्चे होने लगे।

दरअसल, राधिका इवेंट में रिवीलिंग चोली पहनकर पहुंच गई थीं। इस खास मौके पर राधिका ने लहंगे के साथ इतनी डीपनेक चोली पहनी थी कि देखने वाले बस उनके लुक को ही देखते रह गए।वहीं अर्जुन कपूर, तब्बू और राधिका तीनों ने ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन के कपड़े पहने थे। एक्ट्रेस तब्बू ने ब्लू और व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन के वनपीस कैरी किया था।

अर्जुन कपूर ने ब्लू कलर का कुर्ता पहना था तो वहीं राधिका ने ब्लू कलर का लहंगा चोली पहना। हालांकि इवेंट में राधिका ने लहंगा चोली पहनकर सारी लाइमलाइट लूट ली। उन्होंने लहंगे के साथ इतनी छोटी और डीपनेक की चोली पहने थी कि सबकी नजरें सिर्फ एक जगह पर ही टिक रही थीं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: