
बिहार सरकार पर फिर उठे सवाल, बिजली बिल न मिलने से चिंता में जनता
बिहार के 17 लाख उपभोक्ताओं को अभी तक उनका बिजली का बिल नहीं मिला है जिसके चलते उनके लिए आगे समस्याएं उत्पन्न होगी जब उन्हें अगली बार बिजली का बिल जमा करना होगा। जिसको लेकर वह बहुत ज्यादा चिंतित हैं।
पटना : बिहार के हालात किसी से भी छिपे नहीं है जिसको लेकर हर बार विपक्ष द्वारा सरकार और प्रशासन का घेराव किया जाता है। जिसके चलते वहां की जनता की भी हालत खस्ता होती जा रही है। रास्ता, पानी जैसी सुविधाएं भी भरपूर मात्रा में प्राप्त नहीं हो पा रही है जिसको लेकर वहां की जनता के द्वारा सरकार और प्रशासन दोनों पर सवाल उठा जा रहे हैं।
अब बिहार में बिजली को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है। बिहार के 17 लाख उपभोक्ताओं को अभी तक उनका बिजली का बिल नहीं मिला है जिसके चलते उनके लिए आगे समस्याएं उत्पन्न होगी जब उन्हें अगली बार बिजली का बिल जमा करना होगा। जिसको लेकर वह बहुत ज्यादा चिंतित हैं। इन उपभोक्ताओं में 6 लाख उपभोक्ता केवल पटना से है।
बिजली कंपनियों द्वारा इसका कारण सर्वर का न होना बताया जा रहा है। जिस वजह से लोगों को ये असुविधा हुई है पर इस पर आगे बिल जमा कराने को लेकर उपभोक्ताओं को और समय दिया जाएगा। ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
बिजली कंपनी ने अभी तक औद्योगिक प्रक्षेत्र के उपभोक्ताओं को और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को भी मैनुअल बिल भेज दिया गया है। साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को भी 20 अगस्त तक ये बिजली के बिल भेज दिए जाएंगे। इसके साथ ही अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि उपभोक्ताओं से संबंधित आंकड़े सिस्टम पर अपलोड कर दिए गए हैं और उनके वैरिफिकेशन का काम भी चल रहा है जिसके चलते जल्दी लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर चिराग ने पिता को किया याद, सभी युवाओं से की ये अपील !