![](/wp-content/uploads/2022/03/download-44.jpeg)
गाड़ी चालक के आंख में मिर्च डाल 2.40 हजार की बदमाशो ने की लूटपाट
फतेहाबाद । हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना के जमालपुरशेखां स्थित नहर के पास दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने रास्ते से जा रही पिकअप को रूकवाकर लुटपाट को अंजाम दिया। इस दौरान बादमाशों ने पिकअप चालक की आखों में मिर्च डालकर 2.40 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने जख्मी लोगों को हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। वहीं दुकान मालिक को सूचना मिली तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में शिकायत पर दो युवकों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित सोनू मित्तल ने बताया कि, “वह टोहाना में शिवम काम्लेक्स रतिया रोड पर रोक्सी बिल्डिंग स्टोर के नाम से दुकान है। वह बैकालाइट सीट सप्लाई का काम करता है। 1 मार्च को शाम 7 बजे शाम को टोहाना के ही बाजीगर बस्ती निवासी ध्यानदास को बुला लिया। उसके पास पिकअप गाड़ी है और साेनू उसे जानता भी था। उसने पिकअप गाड़ी में बेकालाइट सीटे लोड करवाकर रानिया के गुरुनानक एल्यूमिनियम स्टोर में दुकान मालिक हरजिंद्र सिंह के पास भेज दिया।”
इतना ही नहीं पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक, “2 मार्च की दोपहर 12 बजे वह सामान उताकर दुकानदार से 2 लाख 40 हजार रुपये की पेमेंट लेकर वापस टोहाना के लिए निकल पड़ा। ध्यानदास जब अपनी गाड़ी लेकर पोलेवाला कोठा जनदीक जमालपुर नहर के पास पहुंचा तो इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आए और पिकअप गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। पहले तो गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। जानकारी के मुताबिक बाइक पर टोहाना के ही कुदनी हैड निवासी लवली व गोपी उर्फ बाबा था। उन्होंने ध्यानदास की आंखों में लाल मिर्च डाल दी और गाड़ी में पड़े 2.40 लाख हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान ध्यानदास ने आसपास के लोगों को सूचना दी।