India - World

नेपाल के प्रधानमंत्री बने पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड, भारत-चीन ने दी बधाई

पीएम और चीन के करीबी माने जाने वाले कम्युनिस्ट नेता केपी शर्मा ओली सहित पांच अन्य गठबंधन पार्टियों के साथ मिलकर सरकार

काठमांडू: राष्‍ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने सोमवार को पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड को नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। उन्होंने 25 दिसंबर को प्रचंड की नियुक्ति का ऐलान किया था। वो तीसरी बार नेपाल के पीएम बने हैं। वे पहली बार वर्ष 2008 से 2009 और दूसरी बार वर्ष 2016 से 2017 तक प्रधानमंत्री रहे।

प्रचंड ने पूर्व पीएम और चीन के करीबी माने जाने वाले कम्युनिस्ट नेता केपी शर्मा ओली सहित पांच अन्य गठबंधन पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाई है। इनके बीच एक समझौता हुआ है। इसके तहत शुरुआती ढाई साल तक प्रचंड प्रधानमंत्री रहेंगे। इसके बाद सीपीएन-यूएमएल सत्ता संभालेगी। इसके मायने ये हुए कि पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली एक बार फिर PM बनेंगे।

खुशखबरी ! जारी हुआ यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी रिजल्ट 2022, यहाँ से चेक करे रिजल्ट…

भारत-चीन ने दी बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड को PM बनने पर बधाई दी। इसके अलावा नेपाल में चीनी दूतावास ने अंग्रेजी और नेपाली भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा कि नेपाल के 44वें प्रधानमंत्री बनने पर प्रचंड को बधाई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी उन्हें बधाई दी है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: