
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उद्घाटन फीता आया लखनऊ से दिल्ली से आई कैंची, सपा के काम का श्रेय लेने को खिचम- खिंचाई मची है।
अखिलेश यादव ने कहा आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊ वालों ने समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई का आंकड़ा रख लिया होगा। इतना ही नहीं सपा प्रमुख में आगे कहा कि बहुरंगी पुष्प वर्षा से इसका उद्घाटन करके एक रंगी सोच वालों को जवाब देगी जनता। दरअसल लखनऊ से गाजीपुर तक का पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर से किया।
बता दें कि सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ढोल नगाड़ों की धुन पर लोक कला का लगातार डांस कर उनका स्वागत और अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के सामने एक्सप्रेस वे पर सुखोई 30 एमकेआई, जगुआर और मिराज फाइटर जेट द्वारा एयर शो किया गया। बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नए भारत की नई शुरुआत हैं। उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मंत्री योगी आदित्यनाथ, समेत केंद्र व प्रदेश के कई मंत्री शामिल हुए।