![](/wp-content/uploads/2022/01/download-95.jpeg)
PunjabElection2022: पंजाब कांग्रेस की जानिए किस वजह से नहीं जारी हुई 31 उम्मीदवारों की लिस्ट?
पंजाब कांग्रेस की 31 उम्मीदवारों की दूसरी सूची लटकी हुई है। दरअसल पंजाब कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी 31 सीटों पर एक-एक उम्मीदवार का नाम तय नहीं कर पाई है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सदस्यों ने स्क्रीनिंग कमेटी से कहा कि, हर सीट पर एक ही उम्मीदवार का नाम फाइनल करके दिया जाए। लेकिन ये बैठक बेनतीजा रही।
मतभेद के चलते बैठक बेअर्थ
दरअसल पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए बुलाई गई कांग्रेस मुख्य चुनाव समिति की बैठक में, पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच छिपा हुआ मतभेद उभर कर सामने आ गया। और बैठक किसी निर्णय तक नहीं पहुंचा सकी।
86 उम्मीदवारों की सूची हो चुकी है जारी
बता दें कि, इससे पहले पार्टी ने 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। जबकि उन 31 सीटों पर अभी सहमति नहीं बन पायी थी। जिन पर एक या एक से अधिक उम्मीदवार टिकट मांग रहे हैं। इनमें से 13 सीटों पर विधायक भी हैं। भोआ सीट से मौजूदा विधायक जोगिंदर पाल के नाम पर आम राय नहीं बनी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सुनील जाखड़ की राय इसे लेकर अलग-अलग है। जाखड़ इस सीट पर किसी नए उम्मीदवार को खड़ा करना चाहते हैं।