पंजाब : शराब के नशे में दो दोस्तों ने मिलकर कर डाली तीसरे की हत्या
पंजाब के बठिंडा से एक ऐसी खबर आ रही है। जिसे सुनकर दोस्ती पर से विश्ववास उठ जायेगा। यहाँ पहले तीन दोस्तों ने आपस मे बैठ कर बातें की , शराब पी। पर शराब पीते ही इन तीनों में तेज तकरार हुई। बाद दो दोस्तों ने ईंटों से वार कर कर के अपने तीसरे दोस्त रणजीत सिंह की हत्या कर दी। मृतक गांव नगला निवासी बतया जा रहा है।
SSP ने जानकारी दी कि तीन दोस्त रणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह मंगलवार को आपस में कहइ बैठ कर शराब पी रहे थे।
इसी दौरान गुरप्रीत सिंह और रणजीत सिंह के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बड़ गई कि मार पीट तक आ गई। गुस्से और शराब के नशे में गुरप्रीत सिंह इतना अंधा हो गया कि उसने अपने ही दोस्त रणजीत सिंह के सिर पर ईंटों से बार बार वार किया ।
इससे मौके पर ही रणजीत की मौत हो गई। इस ओरी घटना के दौरान अमृतपाल सिंह भी वही मौजूद था। वारदात में उसका हाथ होने की भी बात सामने आ रही है।
वारदात को अंजाम देते ही गुरप्रीत सिंह और अमृतोअल9 सिंह वहाँ से भाग निकले। जब मौके पर पुलिस पहुँची तो उन्हें शव के बगल में एक मोबाइल मिला।
जांच पड़ताल करने पर पता चला कि ये मोबाइल गुरप्रीत सिंह नामक व्यक्ति का है। जिसके बाद पुलिस ने घर जा कर गुरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूला। पिलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। अब आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस जानने में लगी हुई है कि आखिर किस बात पर दोस्तो का झगड़ा इतना बड़ गया कि हत्या को अंजाम देना पड़ा।
फिलहाल पुलिस किसी बड़ी साजिश के होने से इनकार कर रही है। मन जा रहा है शराब के नशे में ही उनके द्वारा ये हत्या की गई।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड में भूस्खलन से तीन नेशनल हाईवे समेत 338 सड़कें बंद