
पंजाब: शहीदों की शहादत पर सवाल खड़े करने वाले कभी देश के वफादार नहीं हो सकते- सीएम मान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 21 वर्ष की आयु में जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने वाले
पंजाब: उधम सिंह के बलिदान दिवस पर आज मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और गुरमीत सिंह मीत हेयर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 21 वर्ष की आयु में जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने वाले उधम सिंह की धरती पर जल्दी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
भगवंत मान ने कहा कि शहीद भगत सिंह पर गत दिनों गंभीर टिप्पणी करने वाले संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीदों की शहादत व प्रमाण पत्र किसी से लेने की जरूरत नहीं है ऐसे लोग देश के वफादार नहीं हो सकते।
भगवंत मान ने कहा कि देश में शहीदों के लिए भगत सिंह का नाम ही काफी शहीद भगत सिंह का नाम लेने से ही खून खोलने लगता है कुछ व्यक्ति अपनी सियासी रोटियां सेकने के खातिर शहीद भगत सिंह पर सवाल उठा रहे हैं। देश में कभी माफ नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री माननीय कहा कि बेहद दुख होता है जब कोई व्यक्ति शहीदों की शहादत पर सवाल खड़े करता है। सुनाम की धरती शहीदों की धरती है जहां के गांव से सैकड़ों नौजवान सेना में देश की सेवा कर रहे हैं और कई अपना जीवन देश पर बलिदान कर चुके हैं। मान ने कहा कि शहीदों की शहादत पर सवाल करने वाले कभी भी देश के वफादार नहीं हो सकते।