Punjab: ‘अपने व बाहरी’ पर घिरे केजरीवाल, आक्सीजन मामले में बुरे फंसे
आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान ‘मैं अपनी दिल्ली के दो करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा’ को लेकर पंजाब में सियासत गर्मा गई है। इसके साथ ही केजरीवाल एक बार फिर ‘अपने व बाहरी’ पर घिर गए हैं। केजरीवाल के रवैये से नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने लुधियाना सहित प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को केजरीवाल के पुतले फूंके। कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (SAD) और भाजपा ने केजरीवाल पर निशाना साधा है।
‘मैं अपनी दिल्ली के दो करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा’ बयान को लेकर दिल्ली सीएम पर चौतरफा हमला
केजरीवाल के बयान ‘ मैं अपनी दिल्ली के दो करोड़ लोगों की सांसों के लिए लड़ा’ को लेकर उन पर पंजाब में चौतरफा हमला हो रहा है। कांग्रेस, भाजपा व अकाली दल के नेताओं ने केजरीवाल की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि वह पंजाब और पंजाबियों को हमेशा दोयम दर्जे में रखते हैं। उल्लेखनीय है कि पंजाब में आप के ही कई विधायक आरोप लगाते रहे हैं कि केजरीवाल पंजाब के लोगों पर भरोसा न करके दिल्ली के लोगों को थोपते रहते हैं।
केजरीवाल को क्या पंजाब के लोगों से कोई वास्ता नहीं है : बलबीर सिद्धू
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल के लिए क्या दिल्ली के लोग ही जरूरी हैं, पंजाब के लोगों से उनका कोई वास्ता नहीं है? दिल्ली के लोगों को अपना बताने वाले केजरीवाल के लिए क्या पंजाब के लोग ऐसे संकट के समय अब बेगाने हो गए? कांग्रेस विधायक सुनील दत्ती ने कहा कि केजरीवाल ने हमेशा ही स्वार्थ की राजनीति की है। दुख का विषय तो यह है कि आपदा में भी उन्होंने दिल्ली की चिंता करते हुए झूठ बोला, जबकि उस समय जरूरत देश के हर नागरिक की जान बचाने की थी।