Punjab: कोटकपूरा गोलीबारी कांड में SIT करेगी सुखबीर सिंह बादल से पूछताछ
कोटकपूरा गोली कांड (Kotkapura Bullet Case) मामले में जांच कर रही एसआईटी (SIT) अब शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) से भी पूछताछ करेगी. उन्हें इस मामले में समन भेज दिया गया है. सुखबीर बादल को चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर-32 में बने पंजाब पुलिस (Punjab Police) के हेडक्वार्टर में 26 जून को आने के लिए कहा गया है. 2015 में कोटकपूरा गोली कांड के समय बादल राज्य सरकार में गृह मंत्री थे.
गौरतलब है कि इस गोली कांड की जांच के लिए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court) की तरफ से राज्य सरकार को नई एसआईटी की टीम गठित करने के निर्देश दिए गए थे. मई में गठित यह टीम यह जांच करने में जुटी है कि 2015 में शांति पूर्ण तरीकों को धरना दे रहे सिक्खों पर गोली चलाने का आदेश किसने दिया था. SIT की टीम इस मामले में घटना के वक्त मौजूद तत्कालीन पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री से SIT ने की पूछताछ
बता दे कि पंजाब के फरीदकोट में 2015 में हुई कोटकपुरा पुलिस गोलीबारी घटना को लेकर एसआईटी की टीम ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से भी पूछताछ की. पंजाब पुलिस की SIT यहां सेक्टर-चार स्थित बादल के सरकारी एमएलए फ्लैट में पहुंची और उनसे करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान बादल के आवास पर महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, दलजीत सिंह सहित शिअद के वरिष्ठ नेताओं के अलावा एसजीपीसी प्रमुख जागीर कौर भी मौजूद थीं
एसआईटी ने इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री को 16 जून को आने के लिए कहा था लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते वह नहीं पहुंच सके थे. शिअद नेताओं ने बताया कि बादल ने एसआईटी की पूछताछ में पूरा सहयोग किया. इसके साथ ही उन्होंने इसे जांच को राजनीती से प्रेरित बताया है.