Punjab: सिद्धू को मिल रहा था ऊर्जा विभाग, ठुकरा दिया था पद, अब उठा रहे सवाल
पंजाब (Punjab) कांग्रेस में जारी अर्तंकलाह के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मीटिंग के बावजूद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Capt. Amarinder Singh) की सार्वजनिक तौर पर आलोचना करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
पंजाब (Punjab) में बिजली संकट को लेकर जब त्राहि-त्राहि मची हुई है, तब उसी को लेकर एक बार फिर से सिद्धू ने अपनी सरकार को घेरते हुए एक के बाद एक नौ ट्वीट किए हैं।
बता दें कि यह वही नवजोत सिद्धू हैं, जिन्हें 2019 के संसदीय चुनाव के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बिजली महकमा दिया था, लेकिन सिद्धू लेने से मना करते हुए कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया।
हालांकि पार्टी नेता नवजोत सिद्धू के खिलाफ खुलकर तो बोल नहीं रहे हैं, मगर उनका कहना है कि अब सरकार को सलाह देने का क्या फायदा । जब खुद सिद्धू के पास बिजली महकमे में सुधार का मौका था तो उन्होने यह चुनौती स्वीकार नहीं की। सिद्धू को सीएम ने सलाह देते हुए कहा कि ट्वीट करने से काम नहीं चलेगा करके दिखाना पड़ता है।
पंजाब में बिजली संकट को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार से ही बंदिशें लागू कर दी हैं, जिसमें दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है। दफ्तरों में एसी चलाने पर पाबंदी लगाई गई है।
इसके अलावा, इंडस्ट्री पर भी कट लगा दिया गया है। इस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सीएम ने समय रहते सही कदम उठाया होता तो दफ्तरों का समय बदलने और कट लगाने की जरूरत नहीं पड़ती और लोगों को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाई जा सकती थी।