पंजाब: प्रदर्शन के लिए जुटे किसान, सड़कें जाम, जनता परेशान
लेकिन गुरुवार को उनका प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान कर दिया है।
चंडीगढ़: पंजाब के किसानों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसान ने करीब 5 जिलों में पक्के मूर्ति लगाने शुरू कर दिए हैं और कई जगहों पर हाईवे जाम कर दिया इससे आम जनता को एक बार फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ा है। किसानों ने कहा कि बुधवार को उनका प्रदर्शन संकेतिक था लेकिन गुरुवार को उनका प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान कर दिया है।
बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुंचे विराट-अनुष्का, साझा की तस्वीरें ….
संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने अपनी लंबित मांगों को पूरा करने पर बठिंडा और मनसा जिलों की सड़कों पर जाम लगा दिया। वहीं कुछ किसानों ने अमृतसर पठानकोट हाईवे को भी जाम कर दिया है पटियाला में किसानों ने धरेड़ी जट्टन टोल प्लाजा पर बीते दिनों विरोध प्रदर्शन किया था लेकिन आज गांव से और किसानों को धरने में शामिल होने के लिए बुला लिया।
जाने क्या है किसानों की मांग
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के नेता स्वर्ण सिंह ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को ध्यान नहीं दे रही है इसमें पराली न जलाने का मुआवजा और किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द करना शामिल। स्वर्ण सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में कथनी और करनी में बहुत अंतर है राज सरकार ने हमारी कुछ मांगों को मानने पर सहमत जताई थी लेकिन अभी भी अधिकारी अधिसूचना का इंतजार है।उन्होंने कहा कि सरकार ने और हमारे साथ धोखा किया है और उनकी उपेक्षा की जा रही है अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो हम अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे।