India Rise Special

Punjab: नवजोत सिंह सिद्धू से मिली प्रियंका गांधी वाड्रा, शाम को हो सकती हैं राहुल से मुलाकात

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की दिल्‍ली पहुंचने के एक दिन बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से आज मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने पंजाब कांग्रेस (Punjab-Congress) के मामले को लेकर बैठक की। सिद्धू की शाम को कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की संभावना है। प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बैठक के बारे में सिद्धू ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

बता दें कि सिद्धू की मंगलवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ बैठक होनी थी, लेकिन राहुल गांधी ने मंगलवार देर शाम को कह दिया था कि सिद्धू के साथ उनकी ऐसर कोई बैठक नहीं थी। सिद्धू इस बैठक के लिए पटियाला से दिल्ली चले गए थे। माना जा रहा था कि बैठक को कैंसिल करके कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धू को झटका दिया है, लेकिन प्रियंका से मुलाकात के बाद ये चर्चाएं खारिज हो गई हैं। ,

राहुल गांधी (Rahul Ghandi) और प्रियंका के साथ सिद्धू की होने वाली बैठक को लेकर कांग्रेस के नेताओं की नजर लगी हुई थी। जानकारी के अनुसार, राहुल और प्रियंका के साथ सिद्धू की मंगलवार शाम 5 बजे के बाद बैठक होनी थी। वहीं, राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया कि सिद्धू के साथ उस दिन कोई बैठक नहीं है। बैठक के लिए सिद्धू पटियाला से दिल्ली पहुंचे थे।

बता दें कि कांग्रेस में चल रहे अंतर्कलह में सिद्धू की अहम भूमिका रही है। माना जा रहा है कि बैठक करने से मना करके राहुल ने सिद्धू के पर कतरे है। पार्टी हाईकमान द्वारा बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी के समक्ष भी सिद्धू को लेकर कई सवाल खड़े किए गए थे। कमेटी की रिपोर्ट के बाद जब राहुल गांधी ने पंजाब के विधायकों व मंत्रियों से मुलाकात की उस समय भी यह सवाल उठे कि टकसाली कांग्रेसियों को सर्वप्रथम मान-सम्मान दिया जाए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: