
पंजाब पुलिस ने हासिल की बड़ी काबियाबी, पाकिस्तान से आया हथियारों का जखीरा बरामद
पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। यह कामयाबी फिरोजपुर में पंजाब पुलिस की कार्यवाही के दौरान मिली है। सूत्रों ने बताया कि फिरोजपुर में पाकिस्तान की सीमा से सटे एक इलाके में सुबह करीब 3 बजे के करीब लुधियाना की स्पेशल टास्क फोर्स के हाथ एके-47 और चाइनीस मेड पिस्टल समेत कई हथियार लगे।
ये हथियार बरामद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना एसटीएफ ने 5 एके-47, 8 अमेरिकन मेड कॉल्ट राइफल्स और 85 पिस्टल चाइनीस मेड बरामद किया है। इसके अलावा, एके-47 राइफल की 10 मैगजीन, कोल्ट राइफल की 6 मैगजीन इसके साथ ही पिस्टल की 10 मैगजीन भी बरामद हुई है।
आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब में बुधवार को पाकिस्तान सीमा से नजदीक एक गांव के पास से ड्रोन बरामद हुआ था। इस ड्रोन को लेकर माना जा रहा था कि वह पाकिस्तान की तरफ से आया है। जिसमें चार किलो के प्रतिबंधित पदार्थ पाए गए थे।