पंजाब सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध, सरकार की इस योजना से बदलेगी युवाओं की तकदीर !
लुधियाना : बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का बीड़ा पंजाब सरकार ने उठाया है। इसके लिए पंजाब सरकार ने ‘रेड स्काई योजना’ की शुरूआत की है। इस मिशन को जिला रोजगार दफ्तर में पिछड़ी श्रेणी भूमि विकास तथा वित कॉरपोरेशन निगम आगे की तरफ बढ़ा रहा है।
गुरुवार काे लगाए गए राेजगार मेले मेंवर्धमान और स्पोर्ट्स किंग जैसी बड़ी कंपनियों में 146 युवाओं को नौकरी मिली है। मेले में ही युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर दे दिया गया हैं।
युवाओं से चेयरमैन मोहम्मद गुलाब ने कहा कि उन युवाओं को पंजाब सरकार रोजगार में वरीयता देगी जो नशाग्रस्त होने के बाद अब सही हो चुके है और काम की तलाश कर रहे हैं। गुलाब ने बताया कि लगभग 150 युवा इस मेले में शामिल हुए। इनमें से ज्यादातर युवा रोजगार के लिए भटक रहे थे।
गुलाब ने बताया कि, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह युवाओं को नशा मुक्त कराकर अस्थायी तौर पर काम दिला रहे हैं जिससे युवा काम करके खुशी का अनुभव करें और सही ढंग से अपने परिवारों का पालन-पाेषण करें।
गुलाब ने बताया कि योजना का लाभ जिन युवाओं को मिला है वह दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं। उन्हें काम देकर सरकार उनलोगों की जिंदगी खुशहाल बनाना चाहती हैं वह उनके साथ चले इसलिए रोजगार दफ्तर जहां सरकार की तरफ से काम चलता है।
उन्होंने कहा कि, जनता की कसौटी पर कांग्रेस सरकार खरा उतर रही है कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है। आगे भी इस तरह के आयाेजन कर पंजाब सरकार युवाओं काे राेजगार के लिए प्रयासरत है।