Punjab: पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने कुत्तों की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की
पंजाब (Punjab) की पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीकांता चावला (Laxmikanta Chawla) ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी (Hardeep Puri) को पत्र लिखा है। उन्होंने मंत्री को पत्र लिखकर उनका ध्यान अमृतसर शहर की समस्याओं की ओर दिलाया है। चावला ने मंत्री से कहा कि उन्हें अपने शहर के मतदाताओं की समस्याओं को दूर करना चाहिए।
पत्र में चावला ने दावा किया कि, वास्तविक अमृतसर शहर की समस्याओं को नजरअंदाज करके केवल सिविल लाइंस और यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने मंत्री को लिखा कि केवल अपने मतदाताओं का ही नहीं बल्कि अमृतसर के समस्त नागरिकों के हित के लिए उनकी समस्याओं का समाधान करें।
लक्ष्मीकांता चावला ने लिखा कि केंद्र सरकार अमृतसर स्मार्ट सिटी योजना पर कोरोड़ों रुपये खर्च कर रही है। लेकिन असल अमृतसर के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा। चावला ने मंत्री पुरी को याद दिलाया कि वह जब पहली बार चुनाव की बैठक के लिए अमृतसर आए थे, तब उन्होंने केवल एक ही मांग की थी कि उन्हें कुत्तों के कहर से बचाया जाए। चावला ने अफसोस जताया कि शायद यह सरकार के एजेंडा में नहीं है।
केवल सिविल लाइंस और यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। जिसे गुरु रामदास का अमृतसर कहते हैं, और जहां महाराजा रणजीत सिंह ने चारदीवारी बनवाई थी, उसके अंदर के अमृतसर के लिए कुछ नहीं किया जा रहा। वहां रहने वाले लोगों को दूसरे दर्जे का नागरिक माना जा रहा है। वहां कूड़ा, गंदगी, मक्खी-मच्छर, कुत्तों और चूहों का बोलबाला है।
उनका कहना है कि, वर्ष 2019 के बाद अब 2021 भी आधा निकल गया है पर राहत मिलना तो दूर मंत्री से संपर्क तक नहीं हो पाया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव अमृतसर सीट से भाजपा की टिकट पर लड़ा था। उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।