
Punjab: पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ, चंडीगढ़ के फ्लैट पर पहुंची SIT
पंजाब (Punjab) में पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने 2015 कोटकपूरा पुलिस फायरिंग (Kotkapura Firing Case) केस में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) से उनके चंडीगढ़ (Chandigarh) स्थित आवास पर पूछताछ की गई. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) विजिलेंस एलके यादव (LK Yadav) के अध्यक्षता में तीन सदस्यीय SIT की टीम प्रकाश सिंह बादल पूछताछ करने के लिए सुबह करीब 11 बजे उनके MLA फ्लैट पर पहुंची. बादल को SIT ने इससे पहले 16 जून को मोहाली के एक रेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए भी बुलाया था.
हालांकि बादल की खराब स्वास्थ्य और बुढ़ापे का हवाला देते हुए अपनी पेशी की तारीख टालने का निवेदन किया था. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख से उसके बाद चंडीगढ़ के MLA फ्लैट पर पूछताछ करने के लिए समय और तारीख तय हुई थी. शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के प्रमुख सलाहकार हरचरण बैंस ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन देश के कानून का पालन करने के वो इच्छुक हैं, क्योंकि वो न्याय को मानने वाले नागरिक हैं.
16 जून को पूछताछ होनी थी
पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कानून के साथ पूरा सहयोग करने के अपने इरादे और प्रतिबद्धता को दोहराया और न्यायापालिका पर पूरा विश्वास होने का जिक्र भी किया. उन्होनें कहा कि उन्हें डॉक्टरों ने 10 दिनों तक पूरी तरह से बेड रेस्ट की सलाह दी है. शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रवक्ता ने कहा था कि बादल स्वास्थ्य कारणों को लेकर 16 जून को एसआईटी के समक्ष उपस्थित नहीं हो सकेंगे, जिसके बाद आज उनसे पूछताछ की गई.
क्या है पूरा मामला
बता दें जब प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री थे, उस वक्त फरीदकोट जिले में बेअदबी की तीन घटनाएं घटीं. गुस्सा और विरोध फैलने के बाद पुलिस फायरिंग हुई. दरअसल राज्य सरकार ने 9 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद कोटकपूरा मामले की जांच के लिए एक नई SIT की टीम गठित की है, वहीं कोर्ट ने पुरानी SIT की रिपोरट् खारिज कर दी थी. विशेष डीजीपी प्रबोध कुमार के नेतृत्व में पिछली SIT में तत्कालीन आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह शामिल थे. उन्होने साल 2019 में इसी मामले में प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ की थी.