
Punjab Election Result 2022: पंजाब में शुरुआती रुझानों में आप से मार रही है बाजी, कांग्रेस का हाल बुरा
देश के गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और यूपी की तरह पंजाब में भी मतगणना जारी है। जिसमें आम आदमी पार्टी का दबदबा साफ नजर आ रहा है। शुरूआती रुझानों में AAP को बहुमत मिल गया है। और कांग्रेस के कई कद्दावर नेता पिछड़ गए हैं।
शुरूआती रूझानों में आप आगे
बता दें कि, आम आदमी पार्टी को रुझानों में बहुमत मिल गया है। कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री चन्नी, बीजेपी के साथ चुनाव में उतरे कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू पीछे चल रहे हैं। पंजाब की 111 सीटों के रुझानों में आप 49 सीटों पर, कांग्रेस 37, अकाली दल 17 और बीजेपी 6 सीटों पर आगे थी।
चन्नी ने गुरूद्वारे में टेका मत्था
कांग्रेस सीएम उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी भी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। वहीं मतगणना शुरू होने से पहले चन्नी ने रोपड़ के गुरुद्वारे श्री कतलगढ़ साहिब में माथा टेका।
53 साल बाद पंजाब में दिख रही असमंजस की स्थिति
पंजाब में दो दलों या गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होने के बजाय इस बार की सियासी लड़ाई पेचिदा हो गयी है। एक तरफ सत्ता पर काबिज कांग्रेस है, तो दूसरी ओर विपक्षी दल आम आदमी पार्टी, तीसरी ओर अकाली-बीएसपी का गठबंधन, चौथी ओर बीजेपी-अमरिंदर सिंह का एलायंस और पांचवीं तरफ किसान संगठनों का मोर्चा है।