![](/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220310_202944.jpg)
Punjab Election Result 2022 : हार के बाद पंजाब कांग्रेस में मचा बवाल, पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह को ठहराया जिम्मेदार
पंजाब में इस बार कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद भी कांग्रेस आरोप-प्रत्यारोप की ही राजनीति में जुटी हुई है। यह पहली बार है जब पंजाब में आम आदमी पार्टी को 93 सीटों पर जीत मिलनी है। इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बयान सामने आया है। सुरजेवाला ने इस हार के लिए कांग्रेस की लीडरशिप या फिर किसी नेता को जिम्मेदार नहीं ठहराया बल्कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हार का ठीकरा फोड़ा है।
कैप्टन के शासन को लेकर बोले सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस की हार पर कैप्टन अमरिंदर सिंह जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह साढ़े चार साल तक पंजाब के सीएम रहे और जनता उनसे नाराज थी। कैप्टन के शासन के चलते ऐंटी-इनकम्बैंसी थी और हम उसे लेकर जनता को समझा नहीं पाए।
बैठक बुलाई जाएगी
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फैसला लिया है कि केंद्रीय कार्य समिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें हार की समीक्षा की जाएगी। फिलहाल आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव हार गए हैं।