![](/wp-content/uploads/2022/01/image-30-5.jpg)
पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री और पंजाब चुनाव आयुक्त गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर नफरत का माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कांग्रेस पर 1984 की तरह पंजाब में एक बार फिर दंगे भड़काने का आरोप लगाया है।
मोहम्मद मुस्तफा के वीडियो पर मचा बवाल
गजेंद्र सिंह शेखावत ने मोहम्मद मुस्तफा का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर सिलसिलेवार ट्वीट कर कई आरोप भी लगाए हैं। वह डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पंजाब सरकार की मंत्री रजिया सुल्ताना के पति हैं। वोट के लिए नहीं बल्कि समाज के लिए लड़कर हिंदुओं को चुनौती दें।
सिद्धू द्वारा इमरान खान को गले लगाना
सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को गले लगाने का जिक्र करते हुए उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि घर में घुसकर उनकी हत्या करने की बात हो रही थी। उन्होंने बैठक न करने की धमकी दी। पंजाब में हिंदुओं के खिलाफ कांग्रेस द्वारा बनाया गया माहौल इस वीडियो से साफ है। अब सभी समझ जाएंगे कि सिद्धू साहब पाकिस्तान जाकर इमरान खान को गले क्यों लगाते हैं।
मोहम्मद मुस्तफा जैसे लोगों को करना हो बाहर
पंजाब चुनाव के लिए भाजपा के विजन के बारे में जानकारी देते हुए शेखावत ने कहा, ”भाजपा इस नफरत को खत्म करने के लिए पंजाब की चुनावी जंग में सबको साथ लेकर चलने का विचार लेकर आई है।” अगर पंजाबवाद को बचाना है तो कांग्रेस की छत्रछाया में फल-फूल रहे मोहम्मद मुस्तफा जैसे लोगों को मुख्यधारा से बाहर करना होगा।
देश में धार्मिक युद्ध खेलना चाहते नेता
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ये लोग देश में धार्मिक युद्ध लड़ना चाहते हैं। हिंदुओं को निशाना बनाना चाहते हैं। वह भारत की अखंडता को कमजोर करना चाहता है। चुनाव आयोग को भी इस वीडियो पर ध्यान देना चाहिए। भाषा को आपत्तिजनक बताते हुए पंजाब चुनाव आयुक्त शेखावत ने कहा कि भाषा न केवल आपत्तिजनक है बल्कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं करती है। कोविड के संक्रमण के साथ-साथ यह मुलाकात नस्लीय कलह को भी आमंत्रण थी।