
Punjab : चरणजीत सिंह चन्नी होंगे नए मुख्यमंत्री,आलाकमान ने किया ऐलान
पंजाब की कमान अब चरणजीत सिंह चन्नी के हाथों में
नई दिल्ली : पंजाब में मुख्यमंत्री की खोज को लेकर चल रहे उत्तल पुथल के बीच आख़िरकार पंजाब में मुख्यमंत्री का चेहरा मिल गया। कांग्रेस आलाकमान में विधायकों की सर्वसम्मति से फैसला लिया कि पंजाब की कमान अब चरणजीत सिंह चन्नी के हाथों में होगी। आपको बता दें कि उनके नाम की जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी उन्होंने बताया कि उनके नाम का फैसला पर्यवेक्षकों की विधायकों के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया है। चरणजीत सिंह जल्दी पंजाब के राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। जानकार बताते हैं कि चरणजीत सिंह चन्नी ने कल राज्यपाल से बात करने के लिए वक्त मांगा है।
गौरतलब है कि चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने की सूचना पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करके दी वही कुछ समय पहले तक सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम के की चर्चा हो रही थी लेकिन आखिरी मौके पर चलनी के नाम की घोषणा कर दी गई चेन्नई के मुख्यमंत्री बनाए जाने के फैसले के बाद रंधावा ने कहा यह पार्टी हाईकमान के फैसले को लेकर खुश हैं मैं सभी विधायकों का आभारी हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया चन्नी मेरे भाई हैं।
कहते हैं कि राम रसिया सिंह समुदाय से आने वाले चन्नी पंजाब की चक मोर साहिब विधानसभा से विधायक हैं। कैप्टन की कैबिनेट में तकनीकी शिक्षा उद्योग एक प्रशिक्षण मंत्री रहे। दिन भर चली बैठक में उनके नाम का फैसला हुआ। अपनी विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए इतना ही नहीं वह 2015-16 में पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे।