Punjab: साइकिल इंडस्ट्री को मिलेंगे बंपर आर्डर, लांच होंगे 1000 साइकिल
कोरोना काल (Coronavirus) के बाद साइकिल चलाने को लेकर आई जागरूकता से पंजाब (Punjab) का साइकिल उद्योग लगातार गति पकड़ रहा है। कोरोना काल के दौरान पिछले दस सालों के मुकाबले साइकिल इंडस्ट्री ने सबसे अधिक ग्रोथ दर्ज की थी।
ऐसे में देश का सबसे अधिक साइकिल एवं साइकिल पार्टस का निर्माण करने वाली लुधियाना (Ludhiana) की इंडस्ट्री का फोकस अब मिडिल क्लास परिवारों और उच्च मध्यम परिवारों की ओर अग्रसर हो गया है। ऐसे में पंजाब के नामी साइकिल उद्योग हीरो साइकिल लिमिटेड, एवन साइकिल लिमिटेड सहित कई निर्माता एक्सपेंशन की ओर से तेजी से आगे बढ़ रहा हैं।
अनलॉक प्रक्रिया के बाद ग्राहकों को नई साइकिल रेंज से अवगत करवाने के लिए औद्योगिक नगरी लुधियाना में अब क्रिएटिव साइकिल प्रोडक्शन पर फोकस किया जा रहा है।
इसी क्रम में अक्टूबर महिने में लुधियाना में आयोजित होने वाले साइकिल एक्सपो में 1000 से ज्यादा नए माडल 300 कंपनियों की तरफ से लांच किए जाएंगे। एक से तीन अक्टूबर तक आयोजित इस प्रदर्शनी में देशभर से डीलर्स पहुंचेगे और मेक इन इंडिया उत्पादों की खरीदारी को बंपर आर्डर प्रदान करेंगे।
प्रदर्शनी से लुधियाना को 500 करोड़ रुपये के आर्डर मिलने की उम्मीद है। ऐसे में प्रदर्शनी में बेहतरीन मॉडल लांच करने के लिए कंपनियां अभी से तैयारियों में जुट गई है।
सिर्फ मेक इन इंडिया कंपनियां होंगी शामिल
सिफोस के एमडी सुरिंदर बराड़ के अनुसार एक्सपो का मकसद भारतीय साइकिल निर्माताओं पर फोकस करना है। ताकि भारत के उद्योगों को घरेलू बाजार में ही अच्छे आर्डर मिल सकें। एक्सपो में कई नामी कंपनियों की ओर से एक हजार से अधिक साइकिल के नए माडल लांच किए जाएंगे।
इसके अलावा प्रदर्शनी में साइकिल के साथ साथ साइकिल पार्टस, फिटनेस, स्पोर्टस एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस होगा। इसके लिए लुधियाना के साइकिल निर्माताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और 170 कंपनियों की ओर से प्रदर्शनी का हिस्सा बनने के लिए भी सहमति जता दी है।
यूनाइटेड साइकिल एवं पार्टस मैन्यू्फेक्चरर एसोसिएशन के प्रधान डीएस चावला ने बताया कि साइकिल इंडस्ट्री में तेजी से बदलाव आ रहे हैं और पिछले एक साल में साइकिल की मांग तेजी से बढ़ी है।
ऐसे में बड़ी कंपनियां सहित मध्यम और लधु साइकिल उद्योग भी इनोवेशन पर फोकस कर रहे हैं और अपर सेगमेंट में साइकिल की मांग बढ़ने से लुधियाना उद्योग के लिए घरेलू बाजार में ही अपार संभावनाएं बढ़ी है। ऐसे में अब साइकिल एक्सपो के जरिए इंडस्ट्री बेहतर प्रेंजेटेशन से आर्डर प्राप्त करेगी।